Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबेलगाम नामचीन स्कूलों के वाहनों पर चला ट्राफिक पुलिस का डंडा

बेलगाम नामचीन स्कूलों के वाहनों पर चला ट्राफिक पुलिस का डंडा

फर्रुखाबाद: स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने बेलगाम स्कूल वाहनों पर जमकर डंडा चलाया। शहर में कार्रवाई के दौरान नामचीन स्कूलों की आधा दर्जन बसों समेत कई वाहनों का चालान काटा गया। साफ हुआ कि वाहन हादसों को दावत दे रहे हैं।
नगर के लाल दरवाजे पर ट्राफिक इंचार्ज देवेश कुमार के नेतृत्व में स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग की गयी| जैसे ही स्कूल वाहन संचालकों में यह खबर फैली उनमें हड़कंप मच गया। कार्रवाई से बचने के लिए इधर उधर गलियों में दौड़ने लगे। उनके ये प्रयास नाकाम साबित हुए। इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने मिन्नतें करके भी खुद को छुड़ाने का प्रयास किया तो कुछ ने इधर-उधर से सिफारिशें लगवाई। इस दौरान नगर के कई नामचीन विधालयों की आधा दर्जन बसों, एक स्कूली मैजिक व स्कूल के बच्चों से भरे एक टेंपो का चालान किया गया|
बसों की नहीं मिली फिटनेस
अपनी बसों को हमेशा फिट बताने का दावा करने वाले नामचीन स्कूलों का दावा हवाई साबित हुआ। ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग में छह बसों का चालान किया गया।
ऑटो में दस तो वैन में बीस बच्चे
छोटे वाहनों की चेकिंग के दौरान तो यातायात पुलिस की टीमें भी हैरत में पड़ गई। तीन सवारियों को बैठने के लिए निर्धारित छोटे-छोटे ऑटो में दस बच्चे ठूंसकर बैठाए गए थे। सीटों पर जगह नहीं बची तो चालक ने सीट के पीछे पटले लगा रखे थे। ऐसा ही हाल वैन का भी था। एक-एक वैन में बीस तक बच्चे बैठे हुए थे। वैन मालिकों ने उनमें से सीटें निकालकर बेंच लगा दी थीं, जिन पर बच्चे आराम से बैठ तक नहीं पा रहे थे। इसके अलावा कुछ ऑटो में छात्र चालक के इधर-उधर भी बैठे थे|
नियमानुसार होगी कार्यवाही
स्कूल वाहनों की चेकिंग का अभियान शुरू कर दिया गया है। रोज ही चेकिंग कराई जाएगी। बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की किसी को छूट नहीं है। नियमविरुद्ध वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। ट्राफिक इंचार्ज देवेश कुमार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments