Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS22 नवम्बर को जिले में होंगे आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री

22 नवम्बर को जिले में होंगे आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) जनपद में 22 नवम्बर को प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री पंहुचेंगे| वह एक विवाह समारोह में शामिल होंगे| जिला प्रशासन को उनके आने का कार्यक्रम भी मिल गया है|
आबकारी एवं मध् निषेध के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री आगामी 22 नवम्बर को जिले में होंगे| उनके आने की सूचना से समर्थकों को ख़ुशी की लहर है| मंत्री के प्राप्त कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार को मंत्री पडुआ रोड भोगांव मैनपुरी से 12:45 पर कार के द्वारा निकलेगें| जिसके बाद मोहम्मदाबाद के मदनपुर गाँव में अन्नू बैस मंडल अध्यक्ष नवीगंज के घर उनके भतीजे की शादी में पांच बजे शाम को शामिल होंगे| यंहा उनका आधा घंटे रुकने का कार्यक्रम है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments