Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद से ना जोड़ने पर पनप रहा रोष

गंगा एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद से ना जोड़ने पर पनप रहा रोष

फर्रुखाबाद: सरकार द्वारा प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद से ना जोड़ने के खबर से जिले में रोष व्यक्त हो गया है| जिसके चलते आन्दोलन की चेतावनी दी गयी है|
अपना दल युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कटियार के नेतृत्व में युवाओं नें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया की पहले एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद से होकर गुजरने वाला था लेकिन लगता है किसी के दबाब में उसे फर्रुखाबाद से हटाने की तैयारी है| नये डीपीआर में फर्रुखाबाद में नेशनल हाई-वे प्रस्तावित नही है|
वर्तमान में किसी भी नेशनल हाई-वे का सम्बन्ध फर्रुखाबाद से नही है| यदि नेशनल हाई-वे फर्रुखाबाद से नही निकाला गया तो जनता आन्दोलन करेगी| अरविन्द वर्मा, ग्रीश चन्द्र मिश्रा, गौरव कटियार, मोनू कटियार, विकास राजपूत आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments