Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEतम्बाकू व्यापारी के चौकीदार की हत्या और लूट में फरार आरोपी दबोचा

तम्बाकू व्यापारी के चौकीदार की हत्या और लूट में फरार आरोपी दबोचा

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) तम्बाकू व्यापारी की गोदाम में हत्या और लूट करने के मामले में
फरार चल रहे चौथे आरोपी भी पुलिस नें दबोच लिया|
बीते 10 नवम्बर को तम्बाकू कारोबारी शशांक गुप्ता की गोदाम में चौकीदार की हत्या कर
नकदी व सामान साफ कर दिया गया था| पुलिस नें 24 घंटे में ही घटना के आरोपी सुमित राजपूत, सरमन राजपूत, सनी सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था| उनके पास लूटे गये 2 लाख 20 हजार 590 रूपये  भी बरामद किये थे| आरोपी सरयू राजपूत फरार चल रहा
था| कोतवाली पुलिस नें फरार आरोपी सरयू राजपूत पुत्र नेत्रपाल निवासी गुरुशादी नगर मेरापुर को दबोच लिया|
सीओ अवनीश कुमार नें बताया कि  पकड़े गये आरोप के पास से 52 हजार रूपये बरामद कर लिए| आरोपी को जेल भेज दिया गया है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments