Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपूर्ति कर्मियों ने लिखाई अधिवक्ता के विरुद्ध एफआईआर

पूर्ति कर्मियों ने लिखाई अधिवक्ता के विरुद्ध एफआईआर

*सरकारी कार्य में बाधा व आतंक फैलाने का आरोप

फर्रुखाबाद, जिला पूर्ति कार्यालय के लिपिक राजीव कुमार व चार अन्य ने गुरुवार को सर्वोदय मित्रमंडल कार्यकर्ता लक्षमण सिंह एडवोकेट व उनके 8 साथियों के विरुद्ध कोतवाली फतेहगढ में कार्यालय में घुस कर पत्रावलियां फाड़ डालने, आतंकित करने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली में दी गयी तहरीर के अनुसार लक्षमण सिंह एडवोकेट बुधवार को प्रातः 11 बजे अपने 8-10 साथियों के साथ पूर्ति कार्यालय पहुंचे और जिला पूर्ति अधिकारी के विषय में अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि कहां भाग गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोहन को धक्का देकर कमरे में घुस गये व कई सरकारी पत्रावलियां फाड़ डालीं। साथियों के साथ कार्यालय में आतंक का माहौल फैला दिया, जिससे कर्माचिरयों में भय व्याप्त हो गया।

घटना की सूचना पाकर नगर मजिस्ट्रेट भी वहां मौके पर पहुंचे व उन्होंने भी लक्षमण सिंह को समझाने का प्रयास किया परंतु वह नहीं माने। उनके जाने के बाद कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को सूचना दी। जिलाधकारी रिग्जिन सैम्फेल के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट हरीशंकर व सीओ सिटी डीके सिसोदिया ने पूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों के बयान दर्ज किये। कर्चारियों के बयानों के आधार पर नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने अपनी रिपोर्ट डीएम व एसपी को सौंप दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूर्ति कर्चारियों राजीव कुमार, मोहन लाल, राजकुमारी, सरोजनी देवी व रजनी देवी की शिकायत के आधार पर लक्षमण सिंह व उनके 8 अज्ञात साथियों के विरुद्ध धारा 147,352,353,504 व 427 आईपीसी और 3/4 लोक संपत्ति सुरक्षा अधिनियम एवं 7 क्रिमनल एमेंडमेंड एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करली गयी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments