Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEगौशालाओं की व्यवस्था में लापरवाही बर्दास्त नही: डीएम

गौशालाओं की व्यवस्था में लापरवाही बर्दास्त नही: डीएम

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) जिलाधिकारी नें अचानक कोतवाली का निरीक्षण किया| जिससे हडकंप मच गया| इसके साथ ही उन्होंने गौशाला का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये|
शनिवार दोपहर बाद डीएम मानवेन्द्र सिंह व एसडीएम सदर कोतवाली आ गये| उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया| कोतवाली परिसर में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी दिखाई| उन्होंने साफ़-सफाई करने के निर्देश दिये| थाना परिसर में बने तालाब की खुदाई और साफ़-सफाई के निर्देश दिये| उन्होंने कहा की गंदगी किसी भी कीमत पर गंदगी से समझौता नही किया जायेगा|
इसके बाद डीएम ग्राम नवादा दोयम पंहुचे| यंहा बनी गौशाला में उन्होंने एडीओ पंचायत विनय चौहान से गायों की संख्या के विषय में जानकारी ली| उन्होंने गौपालकों से पूंछा की यंहा कौन-कौन से अधिकारी आते है| उन्होंने रोस्टर रजिस्टर रखने के निर्देश दिए| उन्होंने
अधिकारियों का निरीक्षण अंकित करते रहने को कहा| क्षेत्रीय किसान प्रमोद कुमार निवासी हरिकरनपुर, श्याम सिंह निवासी बरार से धान की उपज और बिक्री की जानकारी ली| मोहम्मदाबाद समाधान दिवस में कुल 9 प्रार्थना पत्र जमीन संबंधी आये| जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments