Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध कब्जा किये सांसद के पूर्व प्रतिनिधि पर एडीजी सख्त

अबैध कब्जा किये सांसद के पूर्व प्रतिनिधि पर एडीजी सख्त

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) भूमि विवाद में बीते दिनों भाजपा नेता व सांसद के पूर्व प्रतिनिधि पर सरकारी भूमि पर अबैध रूप से कब्जा करने की शिकायत मिलने पर एडीजी सख्त हो गये है| उन्होंने पुलिस को कब्जा की गयी भूमि खाली कराने और भाजपा नेता पर कार्यवाही के लिए कहा है|
थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर निवासी रमेश राजपूत सांसद मूकेश राजपूत के पूर्व प्रतिनिधि रहे है| बीते दिनों उनके साथ भूमि विवाद में मारपीट की गयी थी| जिसमे शहर कोतवाली क्षेत्र के सोताबहादुरपुर निवासी श्रीपाल व उनके पुत्र अनिल व दीवान को पुलिस नें शांतिभंग में गिरफ्तार किया था|
शनिवार को एडीजी प्रेम प्रकाश, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा राजेपुर समाधान दिवस
में पंहुचे और फरियादियों की समस्याओं को सुना| उसी दौरान पूर्व सैनिक श्रीपाल नें एडीजी को शिकायत की| जिस पर एडीजी नें विवाद के चलते रमेश राजपूत को पाबन्द करने के निर्देश दिए| इसके साथ ही रमेश राजपूत व पूर्व सैनिक श्रीपाल के द्वारा कब्जा की गयी   सरकारी भूमि को खाली कराने के निर्देश दिए| एडीजी नें जेएनआई को बताया कि अबैध की शिकायत मिली थी| जिसको खाली कराने के लिए संयुक्त टीम बनाकर भेजी गयी है| जो भूमि को खाली करायेगी|
डीएम और आईजी जोंन का नाम नही बता पाए पुलिस कर्मी
एडीजी प्रेम प्रकाश नें थाने का भी निरीक्षण किया| इस दौरान पुलिस कर्मियों से उन्होंने आईजी जोंन व जिलाधिकारी का नाम पूंछा जिसे अधिकतर पुलिस कर्मी नही बता सके| फायरिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी के हाथ से बंदूक ही जमीन पर गिर गयी| अभिलेख अपूर्ण मिले| जिसे उन्होंने दुरस्त करने के निर्दश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments