Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEभूमि विवाद में भाजपा नेता और भाई से मारपीट, पिता-पुत्र सहित तीन...

भूमि विवाद में भाजपा नेता और भाई से मारपीट, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) भूमि विवाद के चलते गाँव के ही पिता-पुत्रों ने मिलकर भाजपा नेता और उनके भाई के साथ मारपीट कर दी| दोनों भाईयों नें अलग-अलग तहरीर पुलिस को दी| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर निवासी भाजपा नेता रमेश राजपूत ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा है कि वह अपने खेत में आलू देखने जा रहे थे| पूर्वनियोजित ढंग से खड़े शहर कोतवाली क्षेत्र के सोताबहादुर पुर निवासी श्रीपाल व उनके पुत्र अनिल व दीवान आदि ने झगड़ा शुरू कर दिया|  इसके साथ ही खुरपी से हमला कर दिया|
वही भाजपा नेता के भाई राकेश कुमार नें इसी मामले में दूसरी तहरीर दी| जिसमे राकेश ने खुद को घटना स्थल पर दिखाया है| राकेश का आरोप है कि वह खेत में आलू गढवा रहे थे| उसी दौरान आरोपी आ गये आ गये उन्होंने मारपीट शुरु कर दी| चीखपुकार सुनकर ग्रामीण के आने पर उन्हें बचाया|
पकड़े गये आरोपी श्रीपाल उनके पुत्र अनिल व पूर्व सैनिक दीवान नें बताया कि वह लोग आलू गढ़ा रहे थे| उसी दौरान रमेश राजपूत और दो अज्ञात लोग आ गये और उन्होंने सत्ता की हनक में विवाद शूरू कर दिया| उनके ऊपर लगाये आरोप गलत है| सूत्रों की मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों का भूमि की पैमाइश को लेकर विवाद चल रहा है| जिसकी खुन्नस में विवाद और मारपीट हुई| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ भाजपा नेता के भाई की तहरीर पर धारा 147,149 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है| 

Most Popular

Recent Comments