Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकमालगंज पुलिस ने धरपकड अभियान में एक ही रात में नौ को...

कमालगंज पुलिस ने धरपकड अभियान में एक ही रात में नौ को धरा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) काफी लम्बे समय से फरार चल रहे नौ आरोपियों को पुलिस ने धरपकड अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया|
थानाध्यक्ष अंगद सिंह के नेतृत्व में चलाए गये धरपकड अभियान के तहत पुलिस ने घनश्याम पुत्र राधे श्याम, राधेश्याम पुत्र चेतराम, आस्तिक पुत्र राधेश्याम निवासी फतेहपुर राव साहब व सुजान लाल पुत्र इस्तियाक निवासी गौसपुर, जघन सिंह पुत्र जानकी प्रसाद निवासी टाडा बहरामपुर,रामलखन पुत्र गंगासहाय निवासी हुसैनगंज,नरेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल व चन्द्रपाल पुत्र मैकूलाल निवासी खुदागंज,अंजेश पुत्र अमरसिंह निवासी उलियापुर को गिरफ्तार किया। पुलिस नें सभी को बीती रात में ही दबोच लिया|
थानाध्यक्ष नें अंगद सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी अलग-अलग मुकदमों में काफी दिनो से वांछित चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments