Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयूपीपीसीएल भविष्य निधि घोटाला के साथ ही होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाने...

यूपीपीसीएल भविष्य निधि घोटाला के साथ ही होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाने व वेतन निकालने में भी घोटाला

लखनऊ:उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) में भविष्य निधि घोटाले के बाद अब यूपी होमगार्ड के जवानों की फर्जी ड्यूटी दिखाकर वेतन हड़पने का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। गौतमबुद्धनगर जिले में दो महीने की जांच में इस घोटाले का राजफाश हुआ है। इस घोटाले की जांच के लिए शासन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है। यह कमेटी जांच के लिए नोएडा पहुंच गई है। वहीं मामले में डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश के बाद एफआइआर दर्ज करा दी गई है।
होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार का कहना है कि अभी नोएडा में इस तरह की गड़बड़ी की सूचना मिली है। हो सकता है कि अन्य जिलों में भी इस तरह के मामले हों, जरूरत पड़ने पर अन्य जिलों की भी जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि डीजी होमगार्ड के सीनियर स्टाफ अफसर सुनील कुमार, मीरजापुर के वरिष्ठ जिला कमांडेंट शैलेंद्र प्रताप सिंह और बागपत की जिला कमांडेंट नीता भारती को जांच के लिए नोएडा भेजा गया है।
नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण के अनुसार होमगार्ड विभाग के एक प्लाटून कमांडर ने इसकी शिकायत की थी, कि होमगार्ड जवानों को ड्यूटी लगाने के साथ वेतन निकालने में धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जिले स्तर पर सैंपल के लिए सात थानों में दो माह (मई और जून) के दौरान लगाई गई होमगार्डों की ड्यूटी की जांच कराई गई। इसमें करीब आठ लाख रुपये का घपला सामने आया। रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई थी। तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।अधिकारियों का कहना है कि पुलिस थानों में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने में थानाध्यक्ष से लेकर जिला होमगार्ड कमांडेंट स्तर तक प्रमाणित किया जाता है। इसलिए इस गड़बड़ी में इनकी भी मिलीभगत की संभावना है। होमगार्ड मुख्यालय इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करवा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे भी मामले हैं जहां थानों में दो होमगार्ड की ड्यूटी लगी और 10 की ड्यूटी दिखाकर वेतन निकाल लिया गया। इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
नोएडा में होमगार्डों की फर्जी हाजिरी लगाकर सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगाने का मामले में डीजीपी के निर्देश पर नोएडा में एफआइआर दर्ज हो गई है। वहीं होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने अहम बैठक बुलाई है। विधान सभा कार्यालय में बैठक में डीजीपी होमगार्ड को तलब किया गया है। चेतन चौहान ने कहा है कि शिकायतों की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments