फर्रुखाबाद: श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ मे एक सप्ताह तक श्रद्धालुओं ने अमृत वर्षा का पान किया| जिसके बाद उसका भंडारे के प्रसाद वितरण के साथ समापन हो गया|
फतेहगढ़ क्षेत्र के लोको रोड पर स्थित लोको रोड़ पर एक स्कूल में साध्वी आर्या पंडित के द्वारा भक्ति रस का प्रवाह किया गया| बीते एक सप्ताह तक चली कथा का सोमवार को हबन पूजन के साथ समापन किया गया| शाम को भंडारे का आयोजन हुआ|
कथा में परीक्षित भाजपा नेता रामवीर सिंह के साथ ही अनमोल दीक्षित आदि नें हबन पूजन किया| इस दौरान कमलेश दुबे, उमेश चंद्र दुबे, अरविंद भदौरिया, रानू दीक्षित, शिवम दुबे, गौरव कटियार, सुमित, शिवांशु, अंशु दुबे (छोटू) आदि रहे।
भागवत कथा के रसपान से होता जीवन का कल्याण
RELATED ARTICLES