फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के चाँदपुर स्थित वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में “डांस फेस्ट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे पंच पर नौनिहालों नें समाज में फैली कुरीतियों के साथ ही मुख्य रूप से एसिड अटैक व महिला उत्पीडन जैसी समस्याओं का मंचन कर विरोध किया|
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया| रंगारग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं नें बेटी बचाओं, बाल मजदूरी, दहेज हत्या,एसिड अटैक जैसी समाज विरोधी समस्याओं का मंचन किया| इसके साथ ही साथ द्रोपदी चीर हरण, अछूत कन्या, रक्त बीज बध, गंगा अवतरण जैसे कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुती दी|
पूरा कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बल देता नजर आया| इस दौरान विधालय की निर्देशिका एस नंदी, प्रधानाचार्य प्रियंका तनेजा आदि रहे|
“डांस फेस्ट” में नौनिहालों नें दिया नारी सशक्तिकरण पर बल
RELATED ARTICLES