Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEव्यापारी के नौकर नें ही भाई और बहनोई से मिलकर चौकीदार को...

व्यापारी के नौकर नें ही भाई और बहनोई से मिलकर चौकीदार को उतारा था मौत के घाट

फर्रुखाबाद: बीते दिन तम्बाकू गोदाम में सो रहे चौकीदार की हत्या व्यापारी के नौकर नें ही साथियों के साथ मिलकर की थी| पुलिस नें आरोपी नौकर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस नें 24 घंटे में ही घटना का खुलासा कर दिया|
बीते दिन कोतवाली कायमगंज के नूनहाई निवासी तम्बाकू व्यापारी शशांक गुप्ता की गोदाम में सो रहे चौकीदार सोबरन पुत्र जगदीश निवासी मजरा लालपुर की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में व्यापारी शशांक गुप्ता के नौकर सुमित राजपूत पुत्र रामनिवास उर्फ़ तेज सिंह निवासी बगिया मूंगलाल कायमगंज, सुमित  चाचा के बेटे सरमन पुत्र तेज राम निवासी औजन नगला, सुमित के  मोहल्ले के लड़के सनी सिसौदिया को गिरफ्तार किया| सुमित के बहनोंई का  भाई सरयू पुत्र नेत्रपाल निवासी गुरुशादी नगर मेरापुर फ़िलहाल फरार है|
एसपी नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि आरोपियों ने चोरी के इरादे से गोदाम में प्रवेश किया लेकिन चौकीदार के जाग जाने पर उसे चारपाई पर ही गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया| उसके बाद गोदाम से 347550 रूपये, एक अंगूठी व मृतक का मोबाइल फोन साफ कर दिया और फरार हो गये| पुलिस नें आरोपियों के पास से 220590 रूपये, मृतक का मोबाइल, एक अंगूठी चांदी, दो मोबाइल बरामद किये|
पुलिस लाइन में एएसपी त्रिभुवन सिंह,सीओ कायमगंज अवनीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय, स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments