फर्रुखाबाद: जिले में चर्चित आकांक्षा हत्याकांड की जाँच पुलिस करके थक चुकी है| लेकिन पुलिस अभी तक आकांक्षा हत्याकांड का राज का पता नही कर पायी| जिससे परिजन सपा सुप्रीमो से मिले| सपा सुप्रीमो के निर्देश पर 5 सदस्यों का दल मामले की जाँच कर रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री को सौपेगा|
थाना शमसाबाद के ग्राम किसरोली निवासी 16 वर्षीय पुत्री आकांक्षा का शव रेलवे ट्रेक पर नग्न अवस्था में पड़ा मिला था| उसके शरीर के कई टुकड़े हो गये थे|घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें हत्या और दुष्कर्म के मामले मुकदमा दर्ज किया| लेकिन पुलिस नें अभी तक मौत के राज से पर्दा नही उठा पाया|
पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट आकांक्षा के परिजन सूबे के पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिले और अपना दर्द बताया| पूर्व मुख्यमंत्री नें घटना को गंभीरता से लिया और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था|
सपा सुप्रीमो के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पांच नेताओं का जाँच दल नामित कर दिया है| जिसमे पूर्व अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग जूही सिंह, विधायक कन्नौज अनिल दोहरे, विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह, अमित यादव, लीलावती कुशवाह को
टीम का सदस्य बनाया है|
जाँच आगामी 15 नवम्बर को मौके परजाकर पूरे मामले की पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार होगी जो सपा सुप्रीमो को दी जायेगी| जिसके बाद सपा सुप्रीमो आगे की कार्यवाही करेंगे|
सपा सुप्रीमो की टीम करेगी “आकांक्षा हत्याकांड” की जाँच
RELATED ARTICLES