फर्रुखाबाद:(कमालगंज) ट्रेन से कटकर युवक की जान चली गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम महरूपुर रावी निवासी 17 वर्षीय युवक जय पुत्र रामआसरे बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस से कमालगंज आते ही चलती ट्रेन से कूद गया|जिससे उसकी जान चली गयी| घटना की जानकारी होनें पर परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत
RELATED ARTICLES