फर्रुखाबाद: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिले में सभी वर्गों ने स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में एतिहासिक फैसला दिया। धर्मगुरुओं ने अयोध्या में रामजन्म भूमि पर सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दिए जाने वाले निर्णय को सकारात्मक रूप से लेने की प्रदेशवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गलत बयानबाजी एवं अफवाहों पर ध्यान न दें।
सूफी पप्पन मियां, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, सिख धर्मगुरु ज्ञानी गुरुवचन सिंह नें संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया| उन्होने कहा देश की सर्वोच्च अदालत नें जो सुप्रीम फैसला दिया उसे हम सभी को भाईचारे के साथ मानना चाहिए| उन्होंने कहा कि हमारा जिला अमन व शन्ति प्रिय जिला है। हमें हर प्रयास से आपसी सौहार्द बनाये रखना होगा। इस संबंध में उन्होंने सभी से सकारात्मक सोच के साथ आपसी सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सभी सम्मान करें। एकता और अंखडता व शांतिपूर्ण
माहौल बनाएं रखे|
धर्मगुरुओं नें भी किया सुप्रीम फैंसले का स्वागत
RELATED ARTICLES