फर्रुखाबाद: अयोध्या केस के पल-पल का परिणाम जानने के लिए लोगो टीवी के सामने डटे रहे| जगह-जगह टीवी के आगे लोग टकटकी लगाये रहे| मोबाइल पर भी लोगों नें खूब खबरे पढ़ी|
नगर में सुबह माहौल रोज की तरह ही था| लोग सामान्य रूप से आ-जा रहे थे| दुकाने भी खुली| लेकिन भीड़ रोज की अपेक्षा बाजार में कम नजर आयी| सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों में टीवी खोलकर पूरे परिवार के साथ बैठे| वही जैसे ही बाजार खुले तो लोग अपनी दुकानों में ऐतिहासिक फैसले को सुनने और देखने के लिए टकटकी लगाये नजर आये| दुकानदारों के साथ ही दुकान पर आने वाले ग्राहक भी टीवी में ही मस्त दिखे|
इसके साथ ही जगह-जगह लोग अपने मोबाइन पर भी लाइव अपडेट देख रहे थे| सुबह जब सुप्रीम कोर्ट से दशकों पुराने मामले में ऐतिहासिक फैसला बाहर आया तो सभी ने एक साथ मिलकर फैसले का स्वागत किया|
टीवी व मोबाइल पर टकटकी लगाए लोग करते रहे ऐतिहासिक पल का इंतजार
RELATED ARTICLES