Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेवोत्थान एकादशी 8 को, 19 से शुरू होंगे विवाह के शुभ कार्य-जानें...

देवोत्थान एकादशी 8 को, 19 से शुरू होंगे विवाह के शुभ कार्य-जानें 2020 के मुख्य मुहूर्त

लखनऊ:आस्था और विश्वास का पर्व देवोत्थान एकादशी आठ को है। इस दिन गन्ने की पूजा होती है और सिंघाड़ा, नया गुड़, शकरकंद व नया अन्न सेवन की परंपरा भी है। खेतों में खड़े गन्ने की पूजा के साथ की कटाई शुरू होती है। इससे पहले मंगलवार को अक्षय नवमी पर लोगों के आंवले के पेड़ की पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन द्वापरयुग की शुरुआत हुई थी। सात बार आंवले के पेड़ की कच्चे धागे के साथ परिक्रमा की गई। कुछ लोगों ने आंवले के पेड़ के नीचे भोजन भी किया। सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी योजना के आदर्श पार्क में कालोनी की आवासियों ने आंवला वृक्ष का पूजन विधि-विधान से किया।
पं.राधेश्याम शास्त्री ने बताया कि कार्तिक मास शुक्लपक्ष की एकादशी को देवोत्थानी एकादशी कहा जाता है। इस दिन शयन में गए देवता जागते हैं और रुके हुए शुभ कार्य फिर से शुरू होते हैं। 12 जुलाई को देवता शयन में चले गए थे, जिससे शादी विवाह और अन्य शुभ कार्य बंद हो गए थे। आठ को समापन के साथ ही शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। 16 दिसंबर 2019 खरमास शुरू हो जाएगा जो 14 जनवरी को समाप्त होगा। गुरु उदय होने और खरमास शुरू होने के दौरान मात्र 10, 15 और 16 दिसंबर को ही शादियां होंगी।
शादी विवाह के उत्तम मुहूर्त 19 से
आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि आठ से भले ही शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे और कुछ लोग शादियां भी करने लगेंगे, लेकिन 19 नवंबर से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। सूर्य इन दिनों तुला राशि में हैं और 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में जाएंगे। इसके बाद लगातार पुनर्वसु, पुष्य, श्लेषा नक्षत्र होने के चलते 19 नवंबर की रात्रि में शादी का मुहूर्त शुरू होगा। 12 दिसंबर को खरमास शुरू होने से पहले पश्चिम में गुुरु के अस्त होने के चलते सहालगों का दौर 12 दिसंबर को रुक जाएगा। अगले वर्ष मकर संक्रांति से दोबारा शादियां शुरू होंगी। 2019 शादियों के मुख्य मुहूर्त
नवंबर-19, 20, 21,22, 23, 24, 25, 28,29 व 30
दिसंबर- 5, 6, 7, 11, 12।
अगले वर्ष मात्र 79 दिन होंगी शादियां
अगले साल शादी की तैयारी कर रहे हैं तो आप तैयार हो जाइए। अगले वर्ष एक साल में मात्र 79 शादियों के मुहूर्त हैं। आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि अगले साल पूरे साल मात्र कम लग्न होने के चलते एक दिन में कई शादियां होंगी।
ये हैं 2020 की शादियों के मुख्य मुहूर्त…

  • जनवरी- 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30 व 31
  • फरवरी- 3,4,5,9, 10, 11,12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 ,19, 20, 21, 25, 27 व 27
  • मार्च-1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12 व 13
  • अप्रैल-14, 15, 25, 26 व 27
  • मई-1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17,18, 19, 23, 24 व 25
  • जून-13, 14, 15, 25, 26, 27,28, 29 व 30
  • नवंबर-26, 29 व 30
  • दिसंबर-1, 2, 6, 7,8, 9, 10 व 11

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments