Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभूमि विवादों में दोनों पक्षों को थानें बुलाकर करें निस्तारण

भूमि विवादों में दोनों पक्षों को थानें बुलाकर करें निस्तारण

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ| जिसमे जिलाधिकारी के आने की खबर लगते ही फरियादियो की भीड़ लग गयी| उन्होंने समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी नें खलिहान अग्नि दुर्घटना बीमा के अंतर्गत विटोली देवी एवं ग्रीश चन्द्र निवासी ग्राम हरकमपुर शमसाबाद, तहसील कायमगंज को वित्तीय सहायता के रूप में 10-10 हजार के चेक दिये। डीएम ने कहा कि बिजली विभाग सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि भूमिधर के प्रकरणों में न्यायालय के आदेश के बिना पैमाइश न करायी जाए। धारा 24 की कार्यवाही कर जल्द निस्तारण सुनिश्चित करें| भूमि विवाद मामलों में दोनों पक्षों को बुलाकर थाना दिवस में निस्तारण किया जाए और दोनों पक्षों की सहमति से स्टाम्प पेपर पर लिखवारकर लिया जाए। कानून के विरुद्ध कोई कार्य न करें। आईजीआरएस के प्रकरणों में ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
लेखपाल को किया सम्मानित 
लेखपाल सौरभ कुमार यादव द्वारा नितीश कुमार पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी हुसैनपुर तराई शमसाबाद को शमसाबाद जलालाबाद मार्ग पर चौराहा के निकट दुर्घटनाग्रस्त/घायलावस्था मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए अपने निजी वाहन से ससमय अस्पताल पहुचाने का कार्य किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने परोपकारी कार्य करने पर सौरभ यादव लेखपाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एसडीएम अमित आसेरी, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीएओ डॉ० चन्द्र शेखर आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments