Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबहन के घर आये अधेड का शव पुलिया में मिला, हत्या की...

बहन के घर आये अधेड का शव पुलिया में मिला, हत्या की आशंका

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बीती रात बहन के घर से साइकिल पर सबार होकर निकले अधेड का शव पुलिया के निकट पड़ा मिला| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतक के सिर में चोट बतायी जा रही है| परिजनों नें हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की|
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के मिर्जापुर धीमरपुरा निवासी 55 वर्षीय रामपाल कश्यप थाना शमसाबाद के अलेपुर निवासी अपनी बहन रामादेवी पत्नी होतेलाल के घर बीते दिनों आया था| परिजनों के अनुसार बीती रात रामपाल अपनी बहन रामादेवी के घर से साइकिल लेकर दावत खाने कि कहकर निकला लेकिन घर नही लौटा|
सुबह उसका शव अलेपुर के निकट पुलिया में पड़ा मिला| उसके शव के पास ही साइकिल भी पड़ी थी| शव की शिनाख्त मृतक की बहन रामादेवी नें की| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मौके पर एसपी डॉओ अनिल कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर झाँझन लाल सोनकर, स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित आदि मौके पर पंहुचे और परिजनों से पड़ताल की|
एसपी नें बताया कि पुलिस तफ्तीश कर रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments