Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसपा का दावा- CM के 46 पुतले फूंके, पुलिस बोली- एक भी...

सपा का दावा- CM के 46 पुतले फूंके, पुलिस बोली- एक भी नहीं

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के आन्दोलन के दौरान आज पूरे जिले में सपाईयों व पुलिस में आँख-मिचौली चलती रही| पार्टी के जिलाध्यक्ष बोले कि ४६ स्थानों पर मुख्यमंत्री के पुतले फूंके गए| जबकि अपर पुलिस अधीक्षक मिश्र ने बताया कि पुलिस की सर्तकता से जिले में एक भी पुतला नहीं फुंका|

सपा के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने मोबाइल फोन पर अपरान्ह ३ बजे दावा किया कि ब्लाक राजेपुर क्षेत्र में ग्राम उजरामऊ उमेदपुर के सामने बरेली मार्ग पर छायाग्रह के पास पेंड पर मुख्यमंत्री का पुतला टांगा गया है| उन्होंने बताया कि ब्लाक बढपुर में भगुआ नगला, पुरानी घटियाघाट, बजरिया, कादरीगेट, चाचूपुर मोड़, हैवतपुर गढ़िया, ब्लाक राजेपुर के ग्राम खुटिया, निविया, इमादपुर, एस्लाईनपुर, हीरानगर, हमीरपुर, खुशहाली नगला, ब्लाक कमालगंज के ग्राम बिचपुरी, बहादुरपुर, मीठापुर, नवादा, कन्तला, ब्लाक मोहम्दाबाद के गाँव नगला इंद, ऊंची गधेडी, उखरा, भूड़ नगरिया, नवादा, सिरोली, खुरिया तथा नीव करोरी गाँव में पुतले फूंके गए|

सपा नेता श्री यादव ने बताया कि पुलिस ग्राम उखरा में राजेश यादव के वृद्ध पिता को पकड़ ले गई| ब्लाक कायमगंज के ग्राम भटासा, किसरोली, फारम नगला, चांदपुरा, बादाम नगला, हादीदादपुर सराय, भूड का नगला, भड़ारा, करनपुर, भागीपुर, उमराव, ब्राहिमपुर, तथा ब्लाक नवाबगंज के ग्राम गढ़िया, दुर्ग नगला, उलियापुर, परम नगर, गंगलऊ एवं बारंग गाँव में मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर सरकार विरोधी नारे लगाए गए|

एएसपी श्री मिश्र ने बताया कि पुलिस की कड़ी सतर्कता के कारण जिले में एक भी पुतला नहीं फूँका जा सका| उन्होंने बताया कि चंद्रपाल सिंह को पार्टी की नौकरी करनी है वह तो कह सकते हैं कि जिले के सभी गाँव में पुतले फूंके गए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments