Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEमबेशी चोरी कर रहे बदमाशों नें ग्रामीण के गोली मारी

मबेशी चोरी कर रहे बदमाशों नें ग्रामीण के गोली मारी

फर्रुखाबाद:(मेरापुर/मोहम्मदाबाद) मबेशी चोरी कर रहे पिकअप सबार बदमाशों नें टोकने पर ग्रामीण के गोली मार दी| पुलिस नें घटना के सम्बन्ध में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आकर जाँच शुरू कर दी|
कोतवाली कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला उमराव निवासी 45 वर्षीय अवधेश पाल पुत्र रामस्वरूप पाल बीती रात अपने घर में लेटे थे| देर रात पिकअप सबार बदमाश आये और उनकी बकरी चढानें लगे| बकरी ले जाता देख अवधेश नें बदमाशों को ललकारा जिससे आक्रोशित बदमाशों नें अवधेश के हाथ में गोली मार दी| जिससे अवधेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया|
जिसके बाद थाना मेरापुर व डायल 100 पुलिस मौके पर आ गयी| उसे नवाबगंज सीएचसी
भेजा गया| जंहा से लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| जिसके बाद पुलिस नें रविवार को घायल को मोहम्मदाबाद सीएचसी ले जाकर मेडिकल कराया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments