फर्रुखाबाद: नवागंतुक जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने रविवार को लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान अस्पताल के बाहर कूड़े का ढेर देखकर डीएम भड़क गये| उन्होंने सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों की क्लास लगा दी|
रविवार लगभग 9:20 बजे लोहिया अस्पताल जिलाधिकारी नें निरीक्षण किया| वह इमरजेंसी में जाकर देखा| इसके बाद उन्होंने एनआरसी, एसएनसीयू व लेबर रूप भी चेक किया| उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त साफ़ सफाई रखने के निर्देश जारी किये| इसके साथ ही साथ डीएम नें सीएमओ आदि को निर्देश दिये कि अस्पताल के शौचालयों में किसी तरह से ताला ना डाला जाए| निरीक्षण के दौरान उनकी नजर ओपीडी के बाहर पड़ी जंहा उन्हें कूड़े के ढेर नजर आये| जिसे देखकर जिलाधिकारी भड़क गये| उन्होंने पालिका से कूड़े का निस्तारण करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही उनके आने की खबर पर भी ओपीडी का गेट ना खुला होनें पर नाराजगी व्यक्त की|
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के लिए आंगनबाड़ी और आशाओं को लगाने के निर्देश
जिलाधिकारी नें सीएमओ से कहा की सरकार नें स्वास्थ्य विभाग की जो योजनायें चला रखी है उनको जनमानस तक ले जाने के लिए आशा और आंगनबाड़ी महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है| उन्होंने आशा और आंगनबाड़ी को इस कार्य में तेजी से लगाने के निर्देश दिए और सबसे खराब करने वाली आशाओं पर कार्यवाही के निर्देश सीएमओ चन्द्र शेखर को दिए| अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, डॉ० कैलाश आदि रहे|
डीएम नें बताया की उनका मुख्य फोकस स्वास्थ्य विभाग और पुष्टाहार पर रहेगा|जिस पर वह पूरी नजर रखेंगे|
लोहिया अस्पताल के बाहर कूड़े का ढेर देख भड़के डीएम
RELATED ARTICLES