Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEआकांक्षा हत्याकांड का खुलासा ना होनें पर लखनऊ में धरना देंगे परिजन

आकांक्षा हत्याकांड का खुलासा ना होनें पर लखनऊ में धरना देंगे परिजन

फर्रुखाबाद: बीते दिनों छात्रा आकांक्षा हत्याकांड में अभी तक खुलासा ना होनें से खफा परिजन राजधानी लखनऊ में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे|
नगर के मदारबाड़ी स्थित काकुत्स्थ सामाजिक एकता जनकल्याण समिति के जिलाध्यक्ष
डॉ० जेपी शर्मा के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे शमसाबाद निवासी
आकांक्षा के पिता शिव कुमार निवासी ग्राम किसरोली आदि भी पंहुचे| उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को उनकी 16 वर्षीय पुत्री  की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रेक पर डाल दिया गया था| परिजनों के अनुसार  अभी तक आकांक्षा को न्याय नही मिला|
परिजनो के अनुसार वह न्याय पाने के लिए लखनऊ में गाँधी प्रतिमा के निकट धरना प्रदर्शन करेंगे| यह धरना न्याय मिलने तक जारी रहेगा| नरेश कुमार, राजाराम, राजनारायण, संजय कुमार आदि रहे|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments