Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEअफवाह फ़ैलाने वालों पर पुलिस रखेगी कड़ी नजर

अफवाह फ़ैलाने वालों पर पुलिस रखेगी कड़ी नजर

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) अयोध्‍या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले और जुलूसे मोहम्मदी को लेकर चर्चा की गयी|  शांति व्‍यवस्‍था कायम करने के लिए थाना परिसर में थानाध्यक्ष अंगद सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। इस बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या उत्‍तेजक बयानों को पोस्‍ट न करने की अपील करते हुए कहा गया कि इसका उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन सोशल म‍ीडिया खासकर वॉट्सऐप ग्रुपों पर कड़ी नजर रखेगी| अगर कोई भी शख्‍स अयोध्‍या मामले को लेकर भड़काने वाली पोस्‍ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वही जुलूसे मोहम्मदी के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी| जिसमे कहा गया कि पुलिस पूरी तरह तैयार है| जहाँ भी आवश्यकता
हो पुलिस सुरक्षा को लेकर जुलूसे मोहम्मदी के लिए तत्पर है|
पीस कमेंटी के सदस्‍यों से सहयोग की अपील
उन्‍होंने अपील की कि शहर में अफवाह फैलाने वालों या संदिग्‍ध गतिविधियों में लिप्‍त लोगों के बारे में समय पर प्रशासन को जानकारी दें ताकि तुरंत कार्रवाई करके शांति व्‍यवस्‍था कायम रहे। बैठक में पीस कमिटी के सभी सदस्‍यों से सहयोग करने की अपील की गई।
हाई अलर्ट पर यूपी पुलिस
गौरतलब है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले राज्य भर में उचित कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर संदेशों की बारीकी से निगरानी करने, विभिन्न मस्जिदों / मंदिरों के मौलवियों और पुजारियों (पुजारियों) के साथ नियमित संपर्क बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए हैं।
पुलिस सार्वजनिक स्‍थलों, दीवारों पर लगाए जाने वाले पोस्‍टरों, लिखे जाने वाले नारों पर भी निगाह रखे है। इसके अलावा जमीनी स्‍तर पर दोनों समुदायों के जिम्‍मेदार लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है।
इस दौरान मौलाना मुवीन नूरी, हाफिज खुर्शीद, लइक अहमद, नफिस प्रधान, नूर आलम प्रधान प्रतिनिधि, सलाद्दीन पहलवान आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments