Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबजरंगबली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उमड़ा आस्था का महाकुंभ

बजरंगबली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उमड़ा आस्था का महाकुंभ

हरदोई:(पाली) भरखनी गांव में महावीर बजरंग बली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ मंदिर परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भी आयोजन किया गया। प्रवचन के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का जगह-जगह भक्तों ने स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल के निकट नवनिर्मित विशाल मंदिर में दिनाक 4 नवम्बर को सभी प्रतिमाओं की स्थापना का आयोजन होगा
कई गांवों से होते यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। मंदिर परिसर में कन्याओं का पूजन किया गया। बजरंगबली मंदिर परिसर से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली जो कि मंदिर से निकलते हुए पूरे होते हुए वापस मंदिर पहुंची। सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व प्रवचन कार्यक्रम होगा। भक्तों के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। संयोजक श्री १००८ स्वामी उदय नारायण, त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने बताया कि मंडप पूजन व कलश यात्रा, पंचाग पूजन होगा। और पाच दिनों तक दिन में यज्ञ होने के साथ पांडाल में प्रवचन चलेगा कार्यक्रम में प्रबचन के लिए बिशेष तौर पर रघुबंश शास्त्री बनारश ,खुशीराम ब्रन्दाबन ,मानश बिदुशीलीला मध्य प्रदेश ,शिव शंकर बाल ब्यास गयाधाम आदि प्रबचन कर्ता आयोजन स्थल पर पहुच कर लोगो में भक्ति रश की मिठास देगे इस दौरान समिति व्यवस्थापक शिव किशोर बाजपाई ,संचालक कुनकुन शुक्ल ,प्रबोध बाजपाई ,मूजी बाजपाई ,बिपिन बाजपाई ,देवरथ ,बिबेक बाजपाई अम्भुज बाजपाई, आशिर्बाद बाजपाई ,मयंक बाजपाई ,रघ्बेन्द्र ,उत्तम बाजपाई ,बाजपाई ,संजू ,नीजू , काशीनाथ बाजपाई ,आशीष बाजपाई ,मोहन लाल बाजपाई,पत्रकार जापान वाजपेयी आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments