Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपेट में दर्द होंने से एसडीएम के चालक की मौत

पेट में दर्द होंने से एसडीएम के चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) अचानक पेट में दर्द होनें से एसडीएम के चालक की मौत हो गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर निवासी 42 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र रामभजन जाटव वर्तमान में एसडीएम अतिरिक्त की सरकारी कार का चालक था| अवकाश होनें के चलते राकेश अपने घर पर था| पत्नी राधा के अनुसार उसके पेट में अचानक दर्द होंने पर उसे सीएचसी लेकर आये| जंहा डॉ० मान सिंह नें उसे मृत घोषित कर दिया| घटना के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| पत्नी राधा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments