Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे पर ट्रक व कार की भिंडत से दो की मौत, एक...

हाई-वे पर ट्रक व कार की भिंडत से दो की मौत, एक गंभीर

फर्रुखाबाद:बीती रात अचानक हाई-वे पर ट्रक व कार की भिडंत हो गयी| जिसमें कार सबार दो की मौत हो गयी और एक की हालत गंभीर बनी हुई है| उसे रिफर कर दिया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला न्यू फौजी कालोनी निवासी 24 वर्षीय रोहित पुत्र सूर्यकान्त अपने मोहल्ले के ही साथी 25 वर्षीय कामेश पुत्र महेंद्र पाल चौहान व 27 वर्षीय जुगनू श्रीवास्तव को लेकर राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दहेलिया से अपने ताऊ सत्यपाल को दीपावली के लिए बुलाने गये थे| अचानक जमापुर मोड़ के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से कार टकरा गयी| जिससे कार सबार कामेश, रोहित व जुगनू श्रीवास्तव बुरी तरह जख्मी हो गये| उन्हें आनन-फानन में लोहिया अस्पताल भेजा गया |जंहा रोहित व कामेश को मृृत घोषित कर दिया गया| जबकि जुगनू को हालत गंभीर होनें पर रिफर कर दिया गया| घटना की जानकारी होनें पर सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह गौर फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की|
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| कमलेश, रोहित व जुगनू दिल्ली में रेलवे में खान-पान ठेकेदारी का कार्य करते थे| बीते दिन दिन पूर्व ही दीवाली के अवकाश पर तीनो घर आये थे| दोनों की मौत पर कोहराम मच गया| दीपावली की खुशी मातम में बदल गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments