Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदावत खाने गये प्रधान का ईंट से सिर फोड़ा

दावत खाने गये प्रधान का ईंट से सिर फोड़ा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) दावत खाने गये ग्राम प्रधान का सिर ग्रामीण नें फोड़ दिया| घटना की सूचना पर पुलिस नें घायल प्रधान का मेडिकल परीक्षण कराया|
थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टीदारापुर के प्रधान प्रेमपाल ग्राम जिठौली में दाबत खाने गये थे| दाबत खाने के दौरान आरोपी ग्रामीण गुद्दु पुत्र सुरेन्द्र से विवाद हो गया| आक्रोशित आरोपी गुद्दु नें ईंट उठाकर प्रधान के सिर में मार दी| जिससे प्रधान का सिर फट गया| प्रधान नें पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस नें घायल प्रधान का सीएचसी में मेडिकल कराया| प्रधान नें आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी|
इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद नें बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा| घायल का मेडिकल कराया गया है| आरोपी की तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments