Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसहकारिता मंत्री से मिले सपा के पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव

सहकारिता मंत्री से मिले सपा के पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव

फर्रुखाबाद: जिले के प्रभारी मंत्री व सूबे के सहकारिता मंत्री से निरीक्षण भवन में छोटे सिंह यादव नें मुलाकात की| जो चर्चा का विषय बना हुआ है | इस दौरान एक दूसरे के विरोधी विमल कटियार व छोटे सिंह में जुबानबाजी भी हो गयी|
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा फतेहगढ़ निरीक्षण भवन पंहुचे| जंहा भीतर कमरे
में जिले के सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमर सिंह खटिक, नागेन्द्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह आदि मौजूद थे| उसी दौरान अचानक पंहुचे पूर्व सपा सांसद छोटे सिंह यादव नें सभी को चौका दिया| कुछ देर निरीक्षण भवन में बैठने के बाद पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार नें छोटे सिंह से भीतर जाने को कहा जिस पर छोटे सिंह भड़क गये| उन्होंने
कहा कि क्या कोई चपरासी नही है जो बुलानें आये|
छोटे सिंह यादव बोले सहकारी बैक  की कुर्सी पर बैठने नही देंगें| तकरीबन 15 मिनट मंत्री नें कमरे के भीतर पूर्व सपा सांसद से मुलाकात की| इसके बाद वह चले गये| प्रभारी मंत्री नें बताया कि उन्होंने छोटे सिंह को नही बुलाया था वह खुद आये थे| उन्होंने केबल मुलाकात की| उनके खिलाफ जो जांचे चल रही है वह चलेंगी और जो कार्यवाही होनी है वह भी होंगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments