फर्रुखाबाद: धनतेरस पर स्वर्ण आभूषण, चांदी के बर्तन, वाहन मूर्तियां ही नहीं, झाडू की भी अच्छी खासी डिमांड रहती है। शहर में इस बार धनतेरस पर 15 लाख रुपये मूल्य की झाडू बिकी।
शहर में करीब दर्जन भर दुकानों पर झाड़ू की बिक्री होती है। शहर के लिंजीगंज बाजार के साथ ही फुटपाथ पर भी झाड़ू की खरीददारी करते लोग नजर आये| बाजार में 40 रुपये से लेकर 150 रुपये तक की झाडू हैं। थोक कारोबारियों के मुताबिक फूल झाडू की सर्वाधिक मांग रही। सीक झाडू और प्लास्टिक निर्मित झाडू भी अच्छी बिकी। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शहरभर में करीब दस से 15 लाख रूपये की झाडू बिकने का अनुमान है।