फर्रुखाबाद: ट्रेन में चेकिंग के दौरान दूध के कंटेनर में नकदी बरामद हुई| उसका कोई मालिक नही मिला तो आरपीएफ नें नकदी को कब्जे में ले लिया|
बीती रात दीपावली के त्योहार को देखते हुए आरपीएफ निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, जीआरपी निरीक्षक मुकेश मलिक ट्रेनों में चेकिंग अभियान चला रहे थे| उसी दौरान गाड़ी संख्या 14723 कालिंदी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म सख्या 2 पर पंहुची| आरपीएफ व जीआरपी नें ट्रेन मेंयात्रियों के वीच अवाछंनीय गतिविधियों की सक्रियता अवाछंनीय वस्तुओं के मद्देनजर संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान के दौरान ट्रेन के कोच संख्या S2-S3 के जॉइंट पर एक लावारिस दूध का कंटेनर मिला| जिसकी जानकारी करने पर उनके मालिक का कोई पता नही चला| जिस पर उसे कब्जे में लिया गया|
कंटेनर के अंदर करीब 10 बोतल नुमा उपकरण मिले जिसके अंदर कुछ रुपए दिखाई दिये| जिसे निकालकर गिनती की गई तो कुल 1,50,380 रुपए मिले| जिसे जीआरपी नें कब्जे में ले लिया|