Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमंदिर की मूर्ति तोड़ने में युवक गिरफ्तार, बाल-बाल बचा बबाल

मंदिर की मूर्ति तोड़ने में युवक गिरफ्तार, बाल-बाल बचा बबाल

फर्रुखाबाद: पूजा स्थल पर रखी मूर्तियों को तोड़कर फेंकने के मामले में पुलिस नें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
बीती रात थाना मऊदरवाजा क्षेत्र अर्रा पहाड़पुर निवासी आढती राकेश पुत्र मुन्ना लाल के खेत में एक पूजा स्थल बना है| बीती रात उनके गाँव के ही नशेडी 25 वर्षीय सलमान पुत्र नसीम नें पूजा स्थल से मूर्तियों को खेत में फेंक दिया|
जिसकी सूचना बीती रात ही पुलिस को दी| पुलिस मौके पर जाकर वापस लौट आयी| गुरुवार को सुबह ग्रामीणों नें आरोपी सलमान को दबोच लिया| जिसके बाद दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गये| सूचना मिलते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची और आरोपी सलमान को हिरासत में लेकर थाने ले आयी| जिससे मौके पर विवाद होनें से बच गया|
प्रभारी निरीक्षक जेपी शर्मा नें बताया कि आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार किया है|  पकड़ा गया आरोपी नशेडी है| जाँच की  जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments