Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEखुले घूम रहे बुलेरो से कुचकर हत्या करने के आरोपी

खुले घूम रहे बुलेरो से कुचकर हत्या करने के आरोपी

फर्रुखाबाद: मुकदमें की पैरवी करने जा रहे बाइक सबार की बुलेरो से कुचलकर हत्या कर दी गयी| जिसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया| लेकिन पुलिस नें उन्हें अभी तक गिरफ्तार नही किया| मृतक के परिजनों नें एडीजी से भेट कर आरोपियों कि जल्द गिरफ्तारी कि मांग की है|
थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम बनपोई निवासी प्रियंका पत्नी इंद्रेश कुमार नें एडीजी से शिकायत की| जिसमे उसने कहा कि मेरे पति इंद्रेश उर्फ़ टीटू की बुलेरो से कुचलकर गोसरपुर मोड़ पर भूमि विवाद में हत्या बुलेरों से कुचलकर कर दी गयी| मुकदमें में नामजद आरोपी दिनेश, उमेश, विनोद व एक अज्ञात बाइक सबार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| मृतक की पत्नी नें आरोप लगाया कि आरोपी खूले घूम रहें है| एडीजी नें जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये|
आरोपी जेई के खिलाफ मुकदमा ना लिखने की शिकायत
बीते 20 अक्टूबर को बिजली विभाग के अवर अभियंता अजय सिंह सहित अन्य कई बिजली कर्मियों व ग्रामीणों में मारपीटथाना अमृतपुर के लीलापुर में हो गयी थी| जिसमे ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था| ग्रामीणों नें जेई के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करनें की मांग की|
एडीजी प्रेम प्रकाश नें बताया कि पुलिस को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये गये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments