Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएडीजी के सामने शहर कोतवाली पुलिस पर कई जगह उठे सबाल

एडीजी के सामने शहर कोतवाली पुलिस पर कई जगह उठे सबाल

फर्रुखाबाद: एडीजी नें शहर कोतवाली क्षेत्र में पैदल गस्त कर जनता से रूबरू हुए| इसके साथ ही साथ उन्होंने जनता से सम्बाद भी किया| इस दौरान कई जगह शहर कोतवाली पुलिस पर सबालिया निशान लगे|
एडीजी प्रेम प्रकाश नें सोमवार को कादरी गेट चौराहे से साहबगंज चौराहे होते हुए नालामछरठठा से चौक होते हुए नेहरु रोड से कोतवाली पंहुचे| जंहा उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को भी सुना| गस्त के दौरान व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ नें एडीजी से कहा कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कुछ पुलिस के अधिकारी भष्ट है| जिन्हें हटाया जाना चाहिए| इसके साथ ही गस्त के दौरान घोडा नखास चौकी इंचार्ज की भी शिकायत की गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments