गंगा स्वच्छता को लेकर 11 बिन्दुओं का डीएम को ज्ञापन

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: गंगा प्रदूषण निवारण समिति के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर 11 बिन्दुओं की मांग रखी गयी|
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर मिश्रा नेतृत्व में पदाधिकारियों नें जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेट की| समिति नें गंगा के तट पर नावों का निर्माण व उनके भंडारण को रोंका जाए| पांचाल घाट पर बनी बनी सीढियों पर गंदे पानी का बहाव रोंका जाये, पांचाल घाट से अतिक्रमण हटाने, बालू का अबैध खनन रोकने आदि से सम्बन्धित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा| बाबा बालक दास, आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल, जिला संयोजक नमामि गंगे रवि मिश्रा, अखिलेश कुमार शुक्ल, आफ़ताब सिद्दीकी, आदित्य राठौर, सौरभ शुक्ला, पवन अग्रवाल व धीरज कुमार आदि रहे|