Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEगल्ला आढत व किसान सेवा केंद्र में लाखों की चोरी

गल्ला आढत व किसान सेवा केंद्र में लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोरों नें गल्ले व किसान सेवा केंद्र की दुकान में चोरी कर लाखों की चपत लगा दी| पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी है| पुलिस जाँच कर रही है|
ग्राम कुरेली पिपरगाँव निवासी सौरभ पुत्र रामनिवास तिवारी की मुरहास कन्हैया में गल्ले की आढत है| बीती रात चोर छत पर पड़े सरिया के जाल से रस्सी के सहारे नीचे उतरे और उनकी दुकान में रखे एक लाख 70 हजार रूपये क साथ ही 25 हजार की रेजगारी चोरी कर ली |
सौरभ की आढत के पास ही राजीव दीक्षित पुत्र सत्यप्रकाश की खाद व बीज की दुकान है| चोर जीने का गेट तोड़कर नीचे उतरे और दुकान में रखे 22 हजार रूपये के साथ ही 4700 सौ रूपये की दवा चोरी कर ली गयी|
घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments