Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEरिश्ववत मांगने में दारोगा निलंबित, इंस्पेक्टर का तबादला

रिश्ववत मांगने में दारोगा निलंबित, इंस्पेक्टर का तबादला

फर्रुखाबाद: एडीजी के आदेश पर जिले के दागी पुलिस कर्मीयो पर गाज गिरना जारी है| बीती रात एसपी नें एक दारोगा को निलंबित कर उसी थाने के इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया|
थाना कम्पिल के ग्राम भैसरी निवासी कौशल कुमार मिश्रा बीते दो दिन पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ० प्रभात अवस्थी के साथ एडीजी प्रेम प्रकाश से मिले थे| कौशल नें एडीजी को बताया था कि एक मारपीट के विवाद में रिश्वत लेकर पीड़ित को छोड़ने में दारोगा नें 80 हजार की लिए थे| जिसके बाद एडीजी नें शख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे| इसी के चलते जाँच में दोषी पाये जाने पर थाना कंपिल के दारोगा अशोक कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है| इसके साथ ही साथ इंस्पेक्टर झाँझन लाल सोनकर को कंपिल से हटाकर थाना शमसाबाद का थानाध्यक्ष बनाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments