Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकदम-कदम पर खामियां देख भड़के एडीआरएम

कदम-कदम पर खामियां देख भड़के एडीआरएम

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद का निरीक्षण करने पंहुचे एडीआरएम अजय वार्ष्णेय को कदम-कदम पर खामियां मिली| जिस पर उन्होंने अधिकारियों की क्लास भी लगा दी|
शनिवार को सुबह लगभग 9:20 बजे सुबह एडीआरएम अपने अधिकारियों के साथ माल गोदाम प्लेट फ़ार्म पर पंहुचे और उन्होंने चल रहे निर्माणाधीन कार्य और ठीक से दुरस्त करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने बुकिंग आफिस में पैसेंजर हाल देखा| यंहा उन्होंने सीसीटीवी के तार ठीक करने के निर्देश दिये और साफ सफाई के लिए कहा| उन्होंने कहा कि इस्टेशन के बाहरी दीवार और गेट को ब्रांडेड पेंट से पुताई करायी जाए|
उन्होंने मुख्य गेट के बाहर अतिक्रमण होनें पर नाराजगी जतायी और आरपीएफ को अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिये| जीआरपी थाने के निकट निर्माणाधीन पानी की टंकी का काम बंद देख उनका पारा चढ़ गया उन्होंने कार्य जल्द शुरू कराकर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये|
जीआरपी थाने के ठीक सामने प्लेट फ़ार्म नम्बर 5 में चल रहा निर्माण कार्य नीचा देख उनका पारा चढ़ गया| उन्होंने ईओडब्लू जाकिर हुसैन को वेतन अवरुद्ध करने की चेतावनी दी| जेई स्टोर में कबाड़े का निस्तारण करने के निर्देश दिये|
एडीआरएम नें पत्रकारों को बताया कि फर्रुखाबाद से कानपुर के लिए विधुत ट्रेनें चलाने के लिए विधुत लाइन लगाने का कार्य चल रहा है| जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराकर लाइन चालू कराने का प्रयास किया जायेगा| निरीक्षण में जो खामियां मिली है उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments