Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रेमी की तलाश में थाने पंहुची कानपुर की युवती

प्रेमी की तलाश में थाने पंहुची कानपुर की युवती

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) प्रेमी की तलाश में एक युवती थाने पंहुची| उसने पुलिस को पूरी कहानी बतायी| जिसके बाद पुलिस ने युवक के घर दबिश दी|
जनपद कानपुर निवासी एक युवती शुक्रवार को शाम थाने के बाहर पंहुची और उसने डायल 100 को फोन कर दिया| जिसके बाद डायल 100 पुलिस मौके पर आ गयी| डायल 100 में तैनात सिपाही श्याम किशोर नें युवती को टरकाने का प्रयास किया| लेकिन मीडिया के आ जाने पर मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया|
युवती नें पुलिस को बताया की थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया था| युवती नें प्रेमी के द्वारा अबैध सम्बन्ध बनाने और धन वसूली का आरोप भी लगाया| पुलिस नें आरोपी प्रेमी की तलाश में दबिश दी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments