फर्रुखाबाद: बीते दिन जनपद आयी गंगा एक्सपीडिशन टीम गुरुवार को रवाना हो गयी| सीडीओ नें टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया|
नगर के पांचाल घाट पर गंगा प्रदूषण निवारण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नमामि गंगे के जिला संयोजक रवि मिश्रा ने गुरुवार को रवाना हो रही टीम को गंगा पर प्रकाशित होने वाली पुस्तक भेंट की|
विंग कमांडर परमजीत सिंह और स्क्वाड लीडर दीप्ति और उनकी 18 सदस्यीय टीम को फर्रुखाबाद के सुप्रसिद्ध नमकीन और गंगा संकल्प पत्र गंगाचित्र भेंट किया। नमामि गंगे प्रकल्प के सदस्य अजय दीक्षित ने कहा की सरकार और जनमानस को जागरुकता लानी होगी। पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें, यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। गंगा प्रदूषण निवारण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजकिशोर मिश्रा ने विचार रखे| सीडीओ डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया|
आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल, मोनू ठाकुर आदि उपस्थित रहे । विधायक नागेंद्र सिंह राठौर टीम के साथ गंगा के रास्ते के साथ गये|
गंगा स्वच्छता का संदेश दे रवाना हुई एक्सपीडिशन टीम
RELATED ARTICLES