फर्रुखाबाद: एडीजी से मिले जनप्रतिनिधियों में से अधिकतर नें थानेदारों की कार्यप्रणाली पर सबाल खड़े कर दिये| सर्वाधिक शहर व कायमगंज कोतवाली की शिकायतें हुई| जिस पर एडीजी का रुख सख्त हो गया है|
कायमगंज विधानसभा के विधायक अमर सिंह खटिक नें कहा की उनके किसी परिजन के साथ मारपीट का मुकदमा लिखाया गया था| कायमगंज कोतवाली में तैनात महिला दरोगा स्वेता सिंह नें विरोधियों से पैसे ले लिए और जाँच ठंडे बस्ते में डाल दी| जिस पर एडीजी नें स्वेता शर्मा को हटाने के निर्देश दिये|
सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज व भतीजे भाजपा नेता राहुल राजपूत नें शहर कोतवाल देवेन्द्र दुबे की शिकायत की| उन्होंने कहा की दशहरा पर सांसद प्रतिनिधि अनूप मिश्रा के शहर कोतवाल ने अभद्रता कर दी थी| जिस पर एडीजी नें शहर कोतवाल की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक से कराने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा की जाँच में यदि दोषी पाये गये तो कार्यवाही की गयी|
शमसाबाद के पूर्व चेयरमैंन व जिला उपाध्यक्ष विजय गुप्ता के साथ सभासद हसनपाल
पुत्र रामऔतार मिले| उन्होंने दबंगो के द्वारा फायरिंग किये जाने के बाद भी अभी तक कार्यवाही ना किये जाने की बात की| जिस पर एडीजी नें क़ानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये|
जनप्रतिनिधियों के रडार पर रहे चर्चित थानेदार
RELATED ARTICLES