Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEएडीजी को सड़क पर पड़ी मिली घायल पीड़िता, सीओ को फटकार

एडीजी को सड़क पर पड़ी मिली घायल पीड़िता, सीओ को फटकार

फर्रुखाबाद: एडीजी की मौजूदगी में न्याय पाने गयी पीड़िता गंभीर रूप से घायल होनें के चलते पुलिस लाइन में ही चक्कर आने से गिर गयी| जिस पर पुलिस नें उसे जल्दी से पुलिस जीप में लादकर भेजने का प्रयास किया| लेकिन तभी एडीजी मौके पर आ गये| उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए और मौके पर मौजूद सीओ की फटकार लगा दी|
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम पेरी गढिया निवासी निवासी राकेश चन्द्र की पत्नी प्रतिमा गम्भीर अवस्था में परिजनों के साथ पुलिस लाइन पंहुची| उसी दौरान वह एसपी कार्यालय के निकट ही जमीन पर गिर गयी| यह देख सीओ सीटी मन्नी लाल गौड़ नें उसे पुलिस जिप्सी से वापस भेजने का प्रयास किया| लेकिन उसी दौरान एडीजी प्रेम प्रकाश, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा व एएसपी त्रिभुवन सिंह मौके पर आ गये|
घायल महिला को देखकर एडीजी गुस्से से लाल  गये| उन्हें महिला नें बताया कि उसका मुकदमा दर्ज नही किया गया| केबल एनसीआर दर्ज कर ली गयी|  वही सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह गौर नें मामले में जानकारी होनें तक से इंकार कर दिया| जिस पर एडीजी नें तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments