फर्रुखाबाद: पैसे लेकर पीड़ित को छोड़ने के आरोप में एडीजी नें इंस्पेक्टर को जमकर फटकारा| जिसके बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये| वही प्रभारी निरीक्षक व अन्य दोषी पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही की तलबार लटकी है|
थाना मेरापुर के ग्राम भैसरी निवासी पीड़ित कौशल किशोर मिश्रा भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ० प्रभात अवस्थी के साथ पुलिस लाइन पंहुचे|
पीड़ित नें एडीजी प्रेम प्रकाश से शिकायत कर कहा की वह बाइक से जा रहा था उसी दौरान बाबा सुरेश पुरी नें उसकी बाइक मांगी| मना करने पर उसने पिता के साथ मारपीट कर दी| सूचना पर थाना पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें कौशल और उसके पिता को ही पकड़ लिया| कौशल नें आरोप लगाया कि पुलिस नें उन्हें 80 हजार रूपये लेकर छोड़ा|
जानकारी मिलते ही एडीजी नें इंस्पेक्टर झाझन लाल सोनकर को तलब किया| उन्हें जमकर फटकार लगायी| उन्होंने आरोपी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये| इसके ही उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह को पीड़ित के वयान दर्ज कर उन्हें अवगत कराने को कहा|
एडीजी नें बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने आदेश दिये गये है| इस मामले में एक दरोगा, सिबारा चौकी सिपाही और इंस्पेक्टर के खिलाफ जाँच के आदेश भी अपर पुलिस अधीक्षक को दिये| उन्होंने कहा कि जाँच में दोषी पाये जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही होगी|
पैसा लेकर पीड़ितों को छोड़ा, मुकदमा दर्ज करने के आदेश
RELATED ARTICLES