फर्रुखाबाद: सुहाग की सलामती के लिए रखा जाने वाला करवाचौथ व्रत गुरुवार को है। चतुर्थी की पूर्व संध्या पर बाजार में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। मेहंदी लगवाने, मेकअप के लिए भी महिलाएं उत्साहित दिखीं। मंगलवार की शाम को बाजारों की रौनक दिखाई दी। देर रात तक बाजार गुलजार रहे।
करवा चौथ गुरूवार को है। सौंदर्य प्रसाधन, ज्वैलरी, साड़ी सेंटर और ब्यूटी पार्लर आदि जगहों पर सुहागिनों की काफी भीड़ रही। कैलेंडर और करवा भी खूब खरीदे गए। मेहंदी लगवाने की दुकानों पर महिलाओं की लाइन लगी हुई थी। सुहागिनों को इसके लिए काफी देर इंतजार भी करना पड़ा। दिनभर बाजारों में खरीदारी का दौर चलता रहा। शाम को बाजारों की रौनक और बढ़ गई। दुकानें भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजी नजर आईं। नगर की सेठ गली व फतेहगढ़ की चूड़ी वाली गली आदि जगहों पर भी काफी भीड़ रही। भीड़ चलते बाजारों में देर रात तक जाम लगा। इस कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा।
करबाचौथ: देर रात तक खुले रहे ब्यूटी पार्लर
RELATED ARTICLES