फर्रुखाबाद: प्रेमी के साथ जाकर प्रेम विवाह करने वाली युवती नें फांसी लगाकर जान दे दी| पुलिस पूर्व में ही उसके प्रेमी को जेल भेज चुकी है| चर्चा का बाजार गर्म है कि एक दारोगा का युवती के घर अक्सर आना जाना था|
शहर कोतवाली क्षेत्र के डीपीबीपी गेट के निकट निवासी कैलाश चन्द्र की 19 वर्षीय पुत्री सोनी बीते 30 जून को अपने प्रेमी गोपाल पुत्र पप्पू वाथम के साथ कायमगंज में प्रेम विवाह कर गुडगाँव में जाकर रह रहे थे| युवती सोनी के परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस दोनों को गुडगाँव से वापस ले आयी थी| पुलिस नें युवक गोपाल को जेल भेज दिया था| जबकि सोनी अपने घर पर ही रह रही थी|
मंगलवार को सोनी नें घर के कमरें में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जब सोनी फांसी पर झूली उस समय उसकी माँ रन्नो देवी दूसरी मंजिल पर थी और पिता सब्जी लेनें गये थे |जब पिता लौटकर घर आये तो सोनी फांसी पर झूल रही थी|
घटना की सूचना पुलिस को होंने पर शहर कोतवाल देवेन्द्र दुबे, घुमना चौकी इंचार्ज तेज बहादुर सिंह आदि मौके पर आ गये| पुलिस के सामने ही मृतका के पिता नें आरोप लगाया कि आये दिन एक कोतवाली के दारोगा उनकी पुत्री को समझाने के लिए आते थे| फाँसी लगाने से कुछ मिनट पहले भी वह घर आये थे| कुछ देर बाद वह चले गये| लेकिन जब सोनी का घर आया तो सोनी फांसी पर झूल रही थी| हालांकि परिजनों नें कार्यवाही करने से इंकार कर दिया|
दारोगा के घर से जाते ही युवती नें फांसी लगाकर दी जान
RELATED ARTICLES