Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध शराब के साथ ठेकेदार को पुलिस नें दबोचा, एक फरार

अबैध शराब के साथ ठेकेदार को पुलिस नें दबोचा, एक फरार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अबैध शराब का कारोबार करने वाले शराब ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया|
कोतवाली पुलिस गैसिंगपुर प्लांट के निकट चेकिंग कर रही थी| उसी समय स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता, शरद कुमार आदि भी आ गये| उसी दौरान पुलिस ग्राम लुखरियाई में अबैध शराब होने सूचना मिली| जिसके बाद पुलिस नें दबिश दी| पुलिस नें दबिश में आरोपी धर्मवीर पुत्र वेदराम निवासी लुखरियाई को दबोच लिया|
आरोपी के पास से कार बरामद हुई|
इसके साथ ही 20 पेटी अबैध शराब, ढक्कन, खाली पउब्ब़े आदि बरामद किये| मौके से आरोपी असलम  पुत्र मुनीम निवासी अमरौली अलीगंज एटा फरार हो गया| एसपी डॉ० अनिल कुमार
मिश्रा नें बताया पकड़ा गया आरोपी काफी समय से अबैध शराब के कारोबार में लिप्त है|
सीओ राजवीर सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, एसएसआई राजेश कुमार, स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित आदि पुलिस सभागार में मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments