Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

फर्रुखाबाद: भोलेपुर स्थित वैष्णों देवी मंदिर के 21 वें वार्षिकोत्सव पर माता रानी का जगराता हुआ। पूरी रात भक्त मां की भेटें सुनकर झूमते रहे। भगवान भोलेनाथ, राध कृष्ण व वीर बजरंगी की झांकी को श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।
माता वैष्णों देवी मन्दिर की तरफ से डॉ० राकेश तिवारी के संयोजन में भव्य जगराता आयोजित किया गया| जिसमे आस्था का कुम्भ नजर आया| कलाकारों ने भोलेनाथ व राधा कृष्ण का स्वरूप रख भक्तों को खूब रिझाया। बजरंग बली की झांकी को देखकर जयकारे लगाए बिना नहीं रह सके। कलाकारों के साथ साथ भीड़ ने भी माता के जयकारे लगाकर माहौल को भक्ति मय कर दिया। भोलेपुर फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर किसी तरह के वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी। सिर सदा मां का हाथ रहे, चलो बुलावा आया है, आज तेरी मेरी कट्टी है जाएगी, लांगुरिया, एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सावरिया गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रद्धालु रात भर भक्ति गीतों पर थिरकते रहे।
आचार्य प्रदीप शुक्ल नें पूजा अर्चना करायी| देश व विदेश से आये कलाकारों नें जागरण में चार चाँद लगाया| मुरादाबाद से आये राहुल एंड ग्रुप नें झांकी सजाई| डॉ० राकेश तिवारी नें बताया कि प्रतिवर्ष जगराते का आयोजन किया जाता है| आगामी 22 दिसम्बर को माता वैष्णो देवी दर्शन को स्पेशल ट्रेन रवाना होगी|
इस दौरान अशोक तिवारी, डॉ० राहुल तिवारी, डॉ० स्वेता तिवारी, डॉ० रोहित तिवारी, कंचन मिश्रा व सोनू मिश्रा आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments