Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEशासनादेश के विरुद्ध निविदा निकालने पर ईओ को नोटिस

शासनादेश के विरुद्ध निविदा निकालने पर ईओ को नोटिस

फर्रुखाबाद: नगर पालिका द्वारा निकाले गये शासनादेश के विरुद्ध निविदा की जाँच जिलाधिकारी के आदेश पर एडीएम कर रहे है| उन्होंने ईओ से इस सम्बन्ध में ईओ से जबाब-तलब किया है| वही जबाब आने तक अग्रिम कार्यवाही पर रोक भी लगा दी है|
बीते कुछ दिनों पूर्व नगर पालिका की ईओ रश्मि भारती  के द्वारा निविदा निकाली गयी
थी| यह निविदा शासनादेश के विरुद्ध ही निकाली गयी| जिसकी जिलाधिकारी मोनिका रानी नें जाँच अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव  सौप दी| एडीएम ने पालिका ईओ को नोटिस जारी कर जबाब तलब किया है| इसके साथ ही जबाब आने तक अग्रिम कार्यवाही पर भी रोक लगा दी है|
एडीएम नें जेएनआई को बताया कि ईओ को नोटिस जारी किया गया है| जबाब आने पर अग्रिम कार्यवाही  जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments