Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदरगाह शहाबुद्दीन औलिया के उर्स का आगाज

दरगाह शहाबुद्दीन औलिया के उर्स का आगाज

फर्रुखाबाद: हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह शहाबुद्दीन औलिया के तीन रोजा सालाना उर्स का कुरआन ख्वानी के साथ आगाज सोमवार को हो गया|  जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुंचे| दरगाह के सज्जादा नशीन मोहम्मद शरीफ उर्फ़ मोहब्बत शाह की ज़ेरे सरपरस्ती में दरगाह का चिरागाह किया गया और जश्न ए ईद मिलादुन्नवी की महफ़िल सजी जिसमे शोराओ ने आका और शहाबुद्दीन औलिया की शान में कलाम पेश किये|
लोको रोड स्थित दरगाह शहाबुद्दीन औलिया की दरगाह अपने जायरीनों से गुलजार हो गई है| उर्स के पहले दिन जायरीनों ने पहुंच दरगाह पर माथा टेका वही देर शाम जश्न ए मीलादुन्नवी की महफ़िल सजी जिसमे शोराओ और कब्बालों ने कलाम पेश किये| मौलाना आफ़ताब ने शेर पेश करते हुए कहा “मुकद्दर के अच्छे है वो लोग जो भी मोहम्मद की महदो सना कर रहे है,दिखा दे इलाही हमे भी मदीना शबो रोज़ से दुआ कर रहे है”
शायर युसूफ हातिब ने कहा “मुश्किलें पानी पानी हो गई मेरी,मुश्किलों में जो मुश्किल कुशा मिल गया”| कारी मिनशाद, दिलशाद रहमानी, हाफ़िज़ अरशद, हाफिज जुलकदर व कब्बाल असलम निजामी, कमालुद्दीन आदि ने कलाम पेश कर महफ़िल को रोशन किया| इससे पहले महफ़िल में मौलाना दस्तगीर ने तक़रीर में शोहदा ए कर्बला और खानकाहों पर रौशनी डाली
नायब सज्जादानशीन शाह मोहम्मद वसीम ने दुआ की|
इस मौके पर मोहम्मद आकिब खान, कासिम साबरी,रफत हुसैन, हनीफ खां, सरदार गुरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, सिमरनजीत, शाह आलम, इमरान, असलम, रानू, राजा, इसरार मोहसिन आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments